Ad

 अगर आप भीम एप उपयोग करते है तो मैं आपको बिना इंटरनेट के पैसा कैसे भेज सकते हैं किसी भी बैंक अकाउंट. तो आऐ जानते है की कैसे होगा बिना इनटरनेट Money Transfer.


इस सर्विस को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपका BHIM App में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है और उसमें अपना बैंक खाता भी लिंक करना जरूरी है और यूपीआई पिन जनरेट करना भी जरूरी है. आपके पास Android Mobile नहीं होगा तो भी आपका काम हो जाएगा आप अपने सिंपल कीपैड मोबाइल से भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

Read More News Here

बिना इंटरनेट के पैसे भेजने का तरीका

money transfer without internet

बिना इंटरनेट के कैसे पैसे ट्रांसफर करते हैं उसके बारे मे जानने के लिये यह स्टेप फोलो करें

सबसे पहले अपने मोबाइल के डायल पैड ओपन करे और *99# डायल करें.

कजब यह नंबर आप अपने मोबाइल में डायल करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज होगा जिसमें वेलकम *99# लिखा होगा

आपको वेलकम मैसेज को ओके करना है और फिर कुछ देर इंतजार करना है

फिर आपके सामने नय Message ओपन होगा जिसमें सबसे ऊपर आपका Bank Name होगा.

इसमें आपको सबसे पहले वाला Send Money ऑप्शन को पसंद करना है।

अब नये पेज में IFSC और अकाउंट नंबर वाला 5 नंबर का बटन दबाकर सेंड करना है.

फिर आपको अपने बैंक का IFSC Code डालना है

उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको आपका बैंक का खाता नंबर डालने के लिए कहा जाएगा

यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आगे के स्टेप में कितने रुपए भेजने हैं वह एंटर करने हैं।

 बाद अगले स्टेप में आपको अपना यूपीआई पिन एंटर करना है जो यूपीआई पिन आप अपने भीम ऐप में काम में लेते हो वही पिन आपको यहां पर भी डालना हैं।

उसके बाद वहां पर आपको जो नंबर दबाने के लिए कहा जाएगा वह दबाकर आपको सेंड बटन पर क्लिक करना है फिर आपका पैसा अगले अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा और आपके मोबाइल पर SMS. आ जायेगा।
Ad